रांची: असुर नेशन के सदस्य ग्लैडशन डुंगडुंग ने कहा कि 25 दिसंबर को होनेवाले प्रदर्शन विरोध करें. झारखंड को नागालैंड न बनने दें. श्री डुंगडुंग गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. प्रदर्शन के बहाने सरना-ईसाई में फूट डालने की साजिश रची जा रही है. आदिवासी होने के लिए किसी धर्म का मानना जरूरी नहीं है. प्रदर्शन के जरिये कुछ लोग झारखंड को सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने का काम कर रहे हैं.
इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए. श्री डुंगडुंग ने कहा कि 25 दिसंबर को पर्व का दिन है. इस दिन प्रदर्शन कर क्या साबित करना चाहते हैं. इस मामले को राजनीतिक खेल बताते हुए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 25 दिसंबर को महत्वपूर्ण पर्व है, इसलिए कोई विवादित कार्यक्रम न करें. आदिवासियों से संबंधित कई मुद्दे हैं. जल-जंगल व जमीन मामले पर ऐसे लोग आगे क्यों नहीं आ रहे हैं. इन्हें आदिवासियों के विकास की चिंता नहीं है.
बंधन तिग्गा के समर्थन में उतरा मुत्ताहेदा मुस्लिम महाज
सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा को मुत्ताहेदा मुस्लिम महाज ने भी समर्थन किया है. इस सिलसिले में गुरुवार को उर्दू प्राइमरी स्कूल में संगठन प्रभारी इमरान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में लतीफ आलम, मो फुरकान, मौलाना फजलुल कादिर, जियाउद्दीन अंसारी, आबिद अली व मो अरशद शामिल थे.