– धनबाद सेंट्रल अस्पताल से अपोलो रेफर
– छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था गगन
– हादसा है या खुदकुशी का प्रयास, होगी जांच : दुमका एसपी
दुमका/धनबाद : एसएसबी के 45 वीं बटालियन का जवान गगन किशोर को गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया है. नक्सल प्रभावित प्रखंड गोपीकांदर में इस बटालियन की एक कंपनी में वह तैनात था. रविवार की दोपहर वह इंसास हथियार के साथ कैंप के पास संतरी डय़ूटी में तैनात था. इसी दौरान गगन किशोर के इंसास से गोली चली और उसकी ठुड्डी से होते यह गोली उसकी आंख के पास से बाहर हो गयी. हादसे के बाद एसएसबी के दूसरे जवान और कमांडेंट उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत खराब होते देख उसे तुरंत सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया.
सेंट्रल अस्पताल पहुंचते ही वहां के डॉक्टरों ने उसे अपोलो रांची रेफर कर दिया. फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक है. आत्महत्या का प्रयास! गगन को दो जवान धनबाद पीएमसीएच व सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया. वहीं उसकी हालत को देख कर लगता है कि वह आत्म हत्या का प्रयास किया है.
वहीं उसके साथ आये जवान ने बताया कि वह छुट्टी पर जाने की बात कह रहा था. लेकिन इस घटना के बाद यही लगता है कि अधिकारियों के द्वारा छुट्टी नहीं दिये जाने से परेशान गगन ने आत्महत्या का रास्ता चुना है.
वहीं धनबाद सेंट्रल अस्पताल पहुंचे दो अन्य जवान अपने अधिकारी से फोन पर पल-पल की जानकारी दे रहा था. उसी दौरान दोनों जवान ने बताया कि गगन को अपोलो रांची रेफर किया जा रहा है, लेकिन उनके पास एक भी रुपया नहीं है और न ही उनके पास एटीएम कार्ड है जिससे की वह गगन को रांची ले जा सके और साथ ही अपना खर्च उठा सके. जिसके बाद फोन पर ही अधिकारी ने आश्वासन दिया. जिले के एसपी निर्मल कुमार मिश्र ने बताया कि एसएसबी के इस जवान का नाम गगन किशोर है, जो ओड़िशा का रहने वाला है. उसके इंसास रायफल से गोली चली है. यह जानकारी उन्हें मिली है.
गोली उसने खुद पर जानबूझ कर चलायी थी या यह हादसा था, इसकी जांच करायी जायेगी. श्री मिश्र ने बताया कि घायल जवान 2006 में एसएसबी में शामिल हुआ है और अविवाहित है.