रांची: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होनेवाली विजय संकल्प रैली को लेकर भाजपा जोर शोर से तैयारी में जुटी है. शनिवार को प्रदेश प्रभारी डॉ रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्रीअर्जुनमुंडा, संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, विधायक सीपी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा और मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह ने मैदान का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये.
निरीक्षण के क्रम में संजय सेठ, संजय जायसवाल, राजेंद्र केशरी, अमृतेश चौहान समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर रैली को लेकर राज्य में मोदी के पांच लाख पोस्टर लगाने का निर्देश दिया गया है.
प्रदेश स्तर से सभी जिलों में मोदी के बड़े-बड़े 20 बैनर दिया गया है. इसके अलावा जिला अध्यक्षों को अपने स्तर से बैनर बना कर लगाने के लिए कहा गया है. जिला अध्यक्षों की ओर से तैयार किये गये बैनर में नरेंद्र मोदी के साथ स्थानीय नेताओं की तसवीर लगाने की छूट दी गयी है. धुर्वा में जेएससीए व प्रभात तारा स्कूल स्थित मैदान का नामांकरण करने पर भाजपा विचार कर रही है. इस मैदान का नाम बिरसा मुंडा सभा स्थल रखा जायेगा. इसको लेकर वरीय नेताओं ने विचार विमर्श किया. नेताओं ने कहा कि सभा स्थल का नाम नहीं होने की वजह से लोगों को बताने में समस्या उत्पन्न हो रही है. इसलिए इसका नाम बिरसा मुंडा सभा स्थल रखा जाये.
कोष संग्रह के लिए टास्क : नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर के नेताओं को कोष संग्रह का टास्क दिया गया है. प्रखंड अध्यक्षों को 25-25 हजार और जिला अध्यक्षों को तीन-तीन लाख रु का लक्ष्य दिया गया है. पार्टी की ओर से कूपन उपलब्ध कराये गये हैं.
सभी जिलों में आज होगी कार्यसमिति की बैठक
नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी को लेकर झारखंड सभी जिलों में आठ दिसंबर को कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है. इसमें जिला स्तरीय नेताओं को प्रदेश स्तर से दिये गये निर्देश को जानकारी दी जायेगी.
ऐतिहासिक होगी रैली : सीपी सिंह
नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली की तैयारी को लेकर भाजपा रांची महानगर की बैठक शनिवार को रातू रोड स्थित कार्यालय में हुई. इसमें महानगर के पदाधिकारी, मोरचा और मंडल के अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर राज्य की जनता उत्साहित है. विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक होगी.
महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई, गिरती कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर त्रस्त है. मोदी नेतृत्ववाली भाजपा की सरकार ही लोगों को इससे निजात दिला सकती है. संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी कार्यक्षमता के अनुसार जिम्मेवारी लेकर रैली को सफल बनायें. महानगर प्रभारी सह संगठन महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि कार्यकर्ता सभी घरों में जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र सौंपें. बैठक में मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा, गामा सिंह, विरेंद्र प्रसाद, मदन सिंह, धर्मेद्र राज