10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कृषि मंत्री ने 58 हजार के पेट्रोल जबरन भरवाये

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने दबाव बना कर हजारीबाग के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुखदेव हेंब्रम से अपने काफिले की गाड़ियों में 58 हजार से अधिक के पेट्रोल भरवाये हैं. पेट्रोल पिछले तीन माह में भरवाये गये हैं. डीएओ अब हजारीबाग के मेसर्स लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप को पैसे नहीं दे पा रहे हैं. […]

रांची: कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने दबाव बना कर हजारीबाग के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुखदेव हेंब्रम से अपने काफिले की गाड़ियों में 58 हजार से अधिक के पेट्रोल भरवाये हैं. पेट्रोल पिछले तीन माह में भरवाये गये हैं. डीएओ अब हजारीबाग के मेसर्स लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप को पैसे नहीं दे पा रहे हैं. करीब 15 दिन पहले उन्होंने कृषि निदेशक को पत्र लिख मार्गदर्शन मांगा था. पैसे न मिलने पर पंप मालिक ने डीएओ को कानूनी नोटिस भेज दिया है.

कृषि सचिव व निदेशक को जानकारी नहीं : डीएओ को भेजे गये नोटिस की जानकारी सरकार को नहीं है. कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी व निदेशक केके सोन ने मामले से अनभिज्ञता जतायी है.

दोनों अधिकारियों ने कहा कि उन्हें डीएओ का कोई पत्र नहीं मिला है. डॉ कुलकर्णी ने बताया : विभागीय मंत्री की गाड़ी के लिए रांची के पंप से पेट्रोल उपलब्ध कराये जाते हैं. मंत्री चाहे तो हजारीबाग के नजारत से भी पेट्रोल ले सकते हैं. इसके अलावा किसी और तरीके से मंत्री को पेट्रोल नहीं दिया जाता है. डीएओ की ओर से मंत्री को पेट्रोल उपलब्ध कराने जैसी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है.

‘‘ मैंने तेल नहीं लिया है. मुङो कोई जानकारी नहीं है. मेरी गाड़ियों में जब भी तेल की जरूरत होती है, तो नजारत के जरिये भरवाता हूं. हजारीबाग के जिला कृषि पदाधिकारी से मैंने कभी अपनी गाड़ियों में तेल नहीं भरवाये हैं.
योगेंद्र साव, कृषि मंत्री

‘‘प्रावधान की बात नहीं है. मंत्री हैं. जो कहते हैं, करना पड़ता है. अब अपनी पॉकेट से तो मंत्री की गाड़ी में तेल नहीं भरवा सकते हैं. पेट्रोल पंप मालिक को देने के लिए विभाग से पैसे मांगे हैं. विभाग नहीं देगा, तो पता नहीं कहां से देंगे.
सुखदेव हेंब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी

पेट्रोल पंप मालिक ने पैसों के लिए डीएओ को भेजा नोटिस
डीएओ ने कृषि निदेशक को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा

कब कितने का पेट्रोल

माह कीमत (रु में)

सितंबर 36030

अक्तूबर 11536

नवंबर 6955

कुल 58682

क्या है नियम
250 लीटर पेट्रोल प्रति माह मंत्रियों की गाड़ियों के लिए प्रावधान है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें