21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम ने एटूजेड को किया बरखास्त

* तीन जनवरी तक का दिया नोटिस रांची : शहर की लचर सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध नगर निगम ने सफाई ठेका कंपनी एटूजेड को बरखास्त कर दिया है. इस संबंध में मंगलवार को निर्देश जारी करते हुए एटूजेड को एक माह के अंदर (तीन जनवरी तक) नगर निगम को सफाई व्यवस्था सौंपने को कहा है. […]

* तीन जनवरी तक का दिया नोटिस

रांची : शहर की लचर सफाई व्यवस्था से क्षुब्ध नगर निगम ने सफाई ठेका कंपनी एटूजेड को बरखास्त कर दिया है. इस संबंध में मंगलवार को निर्देश जारी करते हुए एटूजेड को एक माह के अंदर (तीन जनवरी तक) नगर निगम को सफाई व्यवस्था सौंपने को कहा है. इसके साथ ही 30 साल का किया गया एग्रीमेंट भी टूट गया.

कंपनी को हटाने का निर्णय नगर निगम जोनल कमेटी की बैठक में लिया गया. इसमें डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर निगम सीइओ दीपांकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, उपनगर आयुक्त ओमप्रकाश साह आदि उपस्थित थे.

* एनजीओ के कार्यो का बंटवारा सात दिन में कर दिया जायेगा

डिप्टी मेयर ने कहा कि कंपनी के हटने के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी. विकल्प के तौर पर आठ एनजीओ को निगम ने सूचीबद्ध किया है. सूचीबद्ध होनेवाले एनजीओ में क्रियेटिव इंटरनेशनल, नवभारत जागृति केंद्र, मंथन युवा संस्थान, ग्रामीण महिला समिति, चल फाउंडेशन, क्लीन झारखंड, हेरिटेज सोसाइटी व पूर्णिमा हैं. इन आठ एनजीओ के बीच वार्डो का बंटवारा एक सप्ताह में कर लिया जायेगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

* स्पैरो सॉफ्टटेक से दर पर होगी वार्ता

बैठक में होल्डिंग टैक्स की आउटसोर्सिग के लिए स्पैरो सॉफ्टटेक से सॉफ्टवेयर लेने की सहमति जतायी गयी. इस संबंध में नगर निगम कंपनी के साथ जल्द ही दर पर वार्ता करेगा. बैठक में नक्शा पास करने के लिए सॉफ्टटेक सॉल्यूशन से सॉफ्टवेयर खरीदारी का निर्णय लिया गया.

* 275 यूरिनल बनेंगे

शहर में यूरिनल की कमी देखते हुए निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों में जगह- जगह 275 यूरिनल बनाये जायेंगे. निगम सीइओ दीपांकर पंडा ने इसके लिए शहर के 55 वार्डो के पार्षदों को स्थल चयन का आदेश दिया है.

* खराब हाइ मास्ट लाइट की मरम्मत करायेगा निगम

बैठक में वार्ड 37 के पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों की हाइ मास्ट लाइट खराब पड़ी हुई है. निगम ने जिन एजेंसियों को लाइट की मरम्मत की जिम्मेवारी सौंपी है, वे इसकी अनदेखी कर रहे हैं. इस पर सीइओ ने कहा कि जिन चौराहों की लाइट खराब हैं, निगम उसे अपने स्वामित्व में लेगा और लाइट की मरम्मत करायेगा.

* खाली जगहों की सूची मांगी गयी वार्ड पार्षदों से

बैठक में सीइओ श्री पंडा ने कहा कि शहर के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए 13 जोन चिह्न्ति किये गये हैं, परंतु दुकानदारों की संख्या अधिक होने के कारण जगह कम पड़ रही है. ऐसे में शहर के सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने क्षेत्र की खाली जगहों की सूची दें. अगर जगह उपयुक्त पायी गयी, तो निगम उसे अधिग्रहीत कर दुकानदारों को बसायेगा.

* छह से अधिक टैंकर खरीदेगा नगर निगम

बैठक में पार्षदों ने कहा कि गरमी के दिनों में पेयजल की किल्लत रहती है. टैंकर की कमी के कारण समय पर संबंधित इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. इसलिए और टैंकरों की खरीदारी की जाये. इस पर निगम सीइओ ने कहा कि गरमी से पहले छह से अधिक टैंकर खरीद लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें