रांची: कश्मीर के कईइलाकों में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. इसका असर मैदानी राज्यों के साथ-साथ झारखंड पर भी पड़ा है.
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेसि नीचे 7.1 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेसि रिकार्ड हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक आठ से नौ डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. आकाश पूरी तरह साफ रहेगा. हवा की गति तेज होने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है.
कांके छह डिग्री के करीब
कांके का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. सोमवार को 6.1 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेसि रहा. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगे भी तापमान इसी तरह रहने की उम्मीद है.