गढ़वाः विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी मंगलवार की रात 10 बजे गढ़वा-रंका मार्ग पर अन्नराज घाटी के पास हमले में बाल-बाल बचे. हमलावरों ने उनके वाहन पर चार गोलियां दागी. विधायक के अंगरक्षकों की जबावी फायरिंग में एक हमलावर मारा गया. उसकी पहचान बबलू तिवारी के रूप में हुई है. वह गढ़वा के हूर मधेया गांव का था. पहले भी लूटपाट को अंजाम दे चुका था. जवाबी हमले में दो-तीन अन्य हमलावरों को गोली लगने का दावा किया गया है. विधायक श्री तिवारी शादी समारोह में भाग लेने गढ़वा से रंका जा रहे थे. अन्नराज घाटी के पास घात लगाये डेढ़ दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने उनकी स्कारपियो गाड़ी पर लक्ष्य कर गोलियां चलायी.
तीन गोली गेट में व एक साइड मिरर में लगी. चालक ने तुरंत वाहन को पीछे कर लिया. तब तक विधायक के अंगरक्षकों ने मोरचा संभाल लिया और अपराधियों को लक्ष्य कर एके-47 से लगभग 50 चक्र गोलियां चलायी.
रात को ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी : एसपी मयूर पटेल छत्तीसगढ़ के चुनाव को लेकर रंका थाना क्षेत्र में झारखंड की सीमा पर जवानों के साथ चौकसी में थे. घटना की सूचना मिलने के कुछ ही मिनटों बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंच गये. इससे पहले विधायक घटनास्थल से सुरक्षित गढ़वा की ओर लौट गये थे.
मेरी हत्या की साजिश थी : सत्येंद्रनाथ तिवारी
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा : मेरी हत्या की साजिश थी. शूटर के माध्यम से हमला कराया गया. मैं भयभीत नहीं हूं. विरोधियों को वार करना है, तो सामने से करें. मुझ पर हमला करानेवाले कौन हैं, इसका परदाफाश होना चाहिए. एक हफ्ते में इसका खुलासा नहीं हुआ, तो झाविमो पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा.
लुटेरों ने हमला किया : एसपी
गढ़वा एसपी मयूर पटेल ने कहा कि सड़क लुटेरों ने विधायक की गाड़ी पर हमला किया था. पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने राजनीतिक उद्देश्य से हत्या के प्रयास के आरोप से इनकार किया है. कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.