21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में शिक्षकों के 1289 पद

रांचीः राज्य में कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य में शिक्षकों के सबसे अधिक पद चाईबासा में है. चाईबासा में शिक्षकों के 1289 और धनबाद में 993 पद हैं. जिलों द्वारा अब तक जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोहरदगा में सबसे कम 127 पद हैं. इन […]

रांचीः राज्य में कक्षा एक से पांच तक के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य में शिक्षकों के सबसे अधिक पद चाईबासा में है. चाईबासा में शिक्षकों के 1289 और धनबाद में 993 पद हैं. जिलों द्वारा अब तक जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोहरदगा में सबसे कम 127 पद हैं. इन रिक्त पदों में से 50 फीसदी पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं. सभी जिलों के उपायुक्तों को 20 दिसंबर तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है. रविवार तक पूर्वी सिंहभूम व खूंटी जिलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं हुई थी. मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को 15 नवंबर को नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी करने को कहा था. राज्य में अब तक 22 जिलों में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

करना होगा सत्यापन

पारा शिक्षकों को कार्यरत होने का प्रमाणपत्र देना होगा. इसके लिए जारी आवेदन प्रपत्र को संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से सत्यापित कराना होगा. इस पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/सचिव का भी हस्ताक्षर होना अनिवार्य है.

4200 होगा ग्रेड पे

नियुक्त किये गये शिक्षकों का वेतनमान 9300-34800 रु एवं ग्रेड पे 4200 रु होगा. उच्च योग्यताधारी होने के आधार पर शिक्षक की नियुक्ति उच्चतर वेतनमान में नहीं किया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वेटिंग लिस्ट भी नहीं बनायी जायेगी.

लोहरदगा में सबसे कम 127 पद पर नियुक्ति होगी

जमशेदपुर व खूंटी में नहीं जारी हुई विज्ञप्ति

पारा शिक्षकों की अधिकतम उम्र 55 वर्ष

इस बार सभी कोटि के पारा शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष होगी. पहले यह 50 वर्ष थी. सीधी नियुक्ति के लिए अनारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 40, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42 वर्ष, महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए 43 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गयी है.

जेटेट पास का ही स्वीकार होगा आवेदन

शिक्षक नियुक्ति के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा, जिन्होंने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) पास की हो. उल्लेखनीय है कि झारखंड में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी थी.

रांची में सामान्य वर्ग के मात्र 64 पद

रांची जिले में शिक्षकों के कुल 596 पद रिक्त हैं. कुल रिक्त पदों में से 438 पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. रांची में सामान्य वर्ग के लिए 64 पद हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 30, पिछड़ा वर्ग के लिए 18 व अनुसूचित जाति के 46 पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें