रांचीः पटना सीरियल ब्लास्ट के वक्त वहां से गिरफ्तार इम्तियाज को रांची पुलिस रिमांड पर लेगी. एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार इम्तियाज धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो गांव का रहनेवाला है.
पटना ब्लास्ट के बाद हुई छापेमारी के दौरान उसके घर से प्रेशर क्रूकर बम बरामद किया गया था. इस मामले में वह अभियुक्त है. पटना ब्लास्ट के बाद हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के इरम लॉज के कमरे से नौ टाइमर बम की बरामदगी के मामले में भी हिंदपीढ़ी थाना में जो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें भी मुजीबुल और सलीम के अलावा इम्तियाज नामजद अभियुक्त है.
एसएसपी के अनुसार इम्तियाज से पूछताछ करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पटना गयी थी. पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं. इस आधार पर कार्रवाई की जा रही है. रांची में उसके खिलाफ दर्ज मामलों में आगे की कार्रवाई के लिए उसे रिमांड पर लिया जायेगा.