21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम को निकलेगा पहलाम का जुलूस

रांची: मुहर्रम का मुख्य जुलूस गुरुवार को विभिन्न अखाड़ों से निकला. शाम छह बजे लेक रोड में अखाड़ों के मिलन के बाद सबसे पहले धौताल अखाड़ा का जुलूस निकला. इसका नेतृत्व मंसूर गद्दी ने किया. जुलूस हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली अखाड़ा से निकला. लेक रोड में मिलन के बाद यह जुलूस उर्दू लाइब्रेरी चौक पहुंचा. यहां […]

रांची: मुहर्रम का मुख्य जुलूस गुरुवार को विभिन्न अखाड़ों से निकला. शाम छह बजे लेक रोड में अखाड़ों के मिलन के बाद सबसे पहले धौताल अखाड़ा का जुलूस निकला. इसका नेतृत्व मंसूर गद्दी ने किया. जुलूस हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली अखाड़ा से निकला.

लेक रोड में मिलन के बाद यह जुलूस उर्दू लाइब्रेरी चौक पहुंचा. यहां से जुलूस में शामिल लोगों ने सीधे मेन रोड जाने के बजाय उर्दू लाइब्रेरी गली के बगल से जाना चाहा, जिसका विरोध किया गया. इस कारण जुलूस आधे घंटे से अधिक समय तक मेन रोड में रुका रहा. बाद में धौताल अखाड़ा अपने पुराने मार्ग से चर्च रोड, काली मंदिर चौक होकर मेन रोड होते हुए महावीर चौक गया. इसमें 27 अखाड़ेधारी शामिल थे. जुलूस में मंजर मुजिबी, शमीम गद्दी, रिजवान गद्दी, पप्पू गद्दी, अमजद गद्दी, बबलू गद्दी, तबरेज गद्दी,रिजवान, मोबीन, सरफराज शंभा आदि शामिल थे. रास्ते भर खिलाड़ियों की ओर से खेलकूद का प्रदर्शन किया गया. धौताल के बाद लीलू अली अखाड़ा का जुलूस निकला. इसका नेतृत्व मतीउर्रहमान नेहरू ने किया. इस अखाड़ा का मुख्य आकर्षण छतीसगढ़ के जिला बलौदा बाजार भाटापारा के जावेद भाई धुमाल पार्टी का बाजा था. बाजे का नेतृत्व जावेद भाई कर रहे थे. उनकी टीम में 41 सदस्य थे. उनकी धुन को लोगों ने काफी सराहा. जुलूस में इसलाम, शकील, सलाउद्दीन संजू, हाजी बेलाल कुरैशी, मुजीबुर्रहमान आदि शामिल थे. यह जुलूस मेन रोड होते हुए महावीर चौक गया और वापस अपने अखाड़े में लौट गया.

शहर में सभी अखाड़ों द्वारा निकाले गये जुलूस का नेतृत्व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुल मो गद्दी, महासचिव अर्कीलुर्रहमान, गुलाम रसूल, शफीक, एकरामुल, शाहिद, इमरान हसन, आफताब आलम आदि ने किया. अर्कीलुर्रहमान ने कहा कि शुक्रवार की शाम में सात बजे के बाद पहलाम का जुलूस निकलेगा, जो विभिन्न स्थानों से होकर कर्बला चौक स्थित कर्बला जायेगा, जहां नियाज फातिया के बाद निशान को ठंडा किया जायेगा. उधर, सांसद सुबोधकांत सहाय ने लेक रोड सहित अन्य जगहों पर जाकर खलीफाओं से मुलाकात की. विभिन्न खलीफाओं की ओर से श्री सहाय सहित अन्य का स्वागत किया गया. झाविमो की ओर से राजीव रंजन मिश्र सहित अन्य ने मेन रोड टैक्सी स्टैंड के समीप थड़पखना मुहर्रम कमेटी की ओर से निकाली गयी सिप्पड़ का स्वागत किया और उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया. उन्होंने तीनों खलीफाओं के अलावा अन्य को भी शील्ड प्रदान किया.

झाविमो ने किया स्वागत: झाविमो अल्पसंख्यक मोरचा द्वारा मुहर्रम में आये सभी जुलूस का स्वागत किया गया. मोरचा के अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. स्वागत करने में मोहम्मद नदीम, मो नूर, बबलू, गोपाल, मो शाहनवाज समेत अन्य का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें