रांची: जेल से पांच महीने के बाद निकलने पर पूर्व मेयर रमा खलखो ने हर्ष जताते हुए कहा कि जेल यात्रा बुरा समय थी, जो बुरे सपने की तरह समाप्त हो गयी. अब फिर से मैं स्वतंत्र हूं. चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और हर हालत में मेयर चुनाव लड़ूंगी. नये तरीके से हर चीज की शुरुआत होगी. नोट फॉर वोट मामले में संलिप्तता पर उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का मामला है और न्यायालय पर मुङो पूरा भरोसा है.
इधर, पूर्व मेयर रमा खलखो के पीए मो फिरोज खान ने बताया कि घर पहुंचते ही रमा खलखो का हिनूवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. मंगलवार को शाम 5.45 बजे के करीब रिलीज ऑर्डर होटवार जेल पहुंचा. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रमा को जेल से बाहर निकाला गया. इस दौरान कांग्रेसी नेता सुनील सहाय, जेपी गुप्ता, राजकुमार तिवारी, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, निरंजन शर्मा, नारायण उरांव सहित कई लोग जेल गेट पर पूर्व मेयर को लेने पहुंचे.
गौरतलब है कि चार जून को रमा खलखो ने नोट फॉर वोट मामले में अदालत में सरेंडर किया था. सोमवार को हाइकोर्ट ने उन्हें 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके जमानत दी.