रांची: बिरसा कृषि विवि (बीएयू) के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ेगी. सरकार बीएयू के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में तीन वर्षो की छूट देने जा रही है. अब तक बीएयू के शिक्षक 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते थे.
पर, आगे से वे 65 वर्ष की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे. कृषि विभाग ने संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है. विधि और वित्त विभाग की सहमति के बाद संबंधित प्रस्ताव मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. मालूम हो कि राज्य सरकार के सभी विश्वविद्यालयों में सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा पहले ही बढ़ा कर 65 कर दी गयी थी. बीएयू राज्य का इकलौता विवि है, जहां अब तक सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा नहीं बढ़ायी गयी है.
2009 में ही मिली है अनुमति
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने 2009 में ही सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 साल करने की अनुमति दे दी थी. इससे संबंधित पत्र सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भी भेजा गया था. यूजीसी के प्रस्ताव पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने भी सहमति जता दी थी. इसकी जानकारी सभी कृषि विश्वविद्यालयों को भी दे दी गयी थी. आइसीएआर कृषि विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को 80 फीसदी राशि देती है. 20 फीसदी राशि राज्य सरकार खर्च करती है.
बैक डेट से किया है आरएयू ने
बिहार में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय (आरएयू) ने अपने यहां शिक्षकों की उम्र सीमा 62 से 65 साल करने के प्रस्ताव को बैक डेट से किया है. झारखंड के सभी गैर तकनीकी विश्वविद्यालयों में एक जनवरी 2013 से शिक्षकों की उम्र सीमा 65 साल की गयी है. इसे अधिसूचना की तिथि से ही प्रभावी माना गया है.