जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का चार फेक (फर्जी) ट्विटर अकाउंट खोला गया है. इस ट्विटर एकाउंट के जरिये गलत संदेश भेजे जा रहे हैं और कुछ एकाउंट से तो गाली-गलौज तक किया गया है. सारे एकाउंट अपडेट भी होते गये है, जिसमें राष्ट्रीय राजनीति को लेकर कई तरह के आपत्तिजनक लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है.
इसको लेकर की गयी तफ्तीश के मुताबिक, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नाम से तीन टिवटर एकाउंट चल रहे है. एक एकाउंट मुंडा अर्जुन के नाम से है तो दूसरा अर्जुन मुंडा, तीसरा दी अर्जुन मुंडा और चौथा अर्जुन मुंडा बीजेपी के नाम से है. ये चारों एकाउंट संचालित किये जा रहे है, जिसको अपडेट भी किया गया है और चारों में बकायदा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की तस्वीरें भी लगायी गयी है. एक एकाउंट को ओरिजिनल बताते हुए उसमें कई सारी तसवीरें दिखायी गयी है.
ट्विटर का गलत इस्तेमाल हो रहा : मुंडा
यह मामला गंभीर है. मेरा ट्विटर एकाउंट तो है, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं के बराबर करते हैं. मेरे नाम से चार एकाउंट चल रहे हैं, यह मेरी जानकारी में नहीं है. गाली -गलौज तक की जा रही है जो आपत्तिजनक है. इसे लेकर मैं खुद मामले को देखूंगा. -अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता