रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि स्थानीय नीति राजनीति का शिकार हो गयी है. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा : स्थानीय नीति राज्य की जनता के लिए आवश्यक है. जनता को इसका हक मिलना चाहिए. झारखंड के लिए यह विषय काफी महत्वपूर्ण है. इसे लागू करने से निश्चित रूप से यहां के लोगों को मदद मिलेगी.
जतायी लाचारगी : मुख्यमंत्री ने बिना किसी दल का नाम लिये कहा : दरअसल स्थानीय नीति को कुछ लोग राजनीतिक दृष्टिकोण या लाभ-हानि से देखते हैं. कई लोग इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास करते हैं. जब भी स्थानीय नीति के लिए पहल की जाती है, तो कुछ लोग राजनीति पर उतर जाते हैं नतीजा सरकार को बहुत विषयों पर विचार करना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने लाचारगी जतायी, कहा : कई वजह हैं, जिस कारण इस पर निर्णय नहीं हो पा रहा है. फिर से हमारा प्रयास होगा कि हम स्थानीय नीति की रक्षा करें और इसे लागू करने की पहले करें.
सीटों के लिए कांग्रेस से समझौता : यह पूछे जाने पर कि लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ समझौता हुआ है, पर सरकार में राजद भी शामिल है. चुनाव के समय राजद की क्या भूमिका होगी. मुख्यमंत्री ने कहा : सीटों के लिए कांग्रेस से समझौता हुआ है.
रही बात सरकार को समर्थन देने और चलाने में तो इसमें राजद शामिल है. निर्दलीय भी शामिल हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या राजद को भी सीट मिलेगी, मुख्यमंत्री ने कहा : अभी यह काल्पनिक बातें है. समय से पूर्व कुछ भी कहना उचित नहीं है. यह जरूर है कि कांग्रेस और झामुमो मिल कर चुनाव लड़ेंगे.
सीएम बोले
जब भी स्थानीय नीति के लिए पहल होती है, राजनीति शुरू हो जाती है
इसे लागू करने से लोगों को काफी मदद मिलेगी
जनता को हक मिलना चाहिए