रांचीः राज्य के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है. कार्य योजना को बुनियाद-2013 का नाम दिया गया है.
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव सोमवार को करेंगी. उदघाटन समारोह का आयोजन मध्य विद्यालय ललगुटवा में किया गया है. योजना के तहत कक्षा एक व दो के बच्चों की नींव मजबूत की जायेगी. इसके तहत कक्षा एक व दो के बच्चों को उनकी पठन-पाठन की क्षमता के अनुरूप अलग-अलग ग्रुप में बांटा जायेगा. इसके तहत कक्षा में ऐसा माहौल बनाया जायेगा जिससे बच्चे पारस्परिक रूप से समूह में स्वाध्याय से सीख सकें. बच्चों के पठन-पाठन के स्तर एवं प्रगति जानने के लिए सतत एवं व्यापक मूल्यांकन किया जायेगा.
बच्चों के पठन-पाठन का दैनिक जीवन में उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा. प्रत्येक बच्चे का अलग परफॉरमेंस रिकार्ड तैयार किया जायेगा. प्रत्येक माह बच्चों के प्रगति की जानकारी अभिभावक को दी जायेगी. अभिभावक को भी समय-समय पर स्कूल आमंत्रित किया जायेगा. राज्य के 42 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय इसे एक साथ शुरू किया जायेगा.