17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम विस्फोट की उच्चस्तरीय जांच की जाये : अंजुमन

रांची: अंजुमन इसलामिया की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष इबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की निंदा की गयी और मरनेवाले लोगों के प्रति शोक -संवेदना प्रकट की गयी. अंजुमन ने रांची के तमाम लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आये. […]

रांची: अंजुमन इसलामिया की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष इबरार अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट की निंदा की गयी और मरनेवाले लोगों के प्रति शोक -संवेदना प्रकट की गयी. अंजुमन ने रांची के तमाम लोगों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आये. बल्कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देनेवाले लोगों पर कड़ी नजर रखें और उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई करें.

अंजुमन इसलामिया ने सरकार से अपील की है कि दोषियों को किसी भी तरीके से नहीं बख्शा जाये. साथ ही इसकी उच्चस्तरीय जांच भी करायी जाये. आग्रह किया गया कि ऐसी घटनाओं के कारण निदरेष लोगों को परेशान नहीं किया जाये.

अंजुमन की ओर से 11 से 19 नवंबर तक मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर सदभावना सप्ताह भी मनायी जायेगी. मुख्तार अहमद, नौशाद, शाहिद, हाजी बेलाल कुरैशी, नकीब, सलीम, शेख उमर, शाहिद अख्तर, जियाउल इस्लाम, अशफाक बब्लू, तनवीर, सलाम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें