9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट में छह से फिल्म की शूटिंग

– सुनील कुमार – – शूटिंग के लिए कोलकाता इकाई के सदस्यों का आना शुरू लातेहार : नयनाभिराम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध नेतरहाट में आगामी छह नवंबर से मुंबइया फिल्म की शूटिंग होने की चर्चा जोरों पर है. शूटिंग के लिए कोलकाता इकाई के सदस्यों का यहां आना शुरू हो चुका है. नेतरहाट के सभी […]

– सुनील कुमार –

शूटिंग के लिए कोलकाता इकाई के सदस्यों का आना शुरू

लातेहार : नयनाभिराम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध नेतरहाट में आगामी छह नवंबर से मुंबइया फिल्म की शूटिंग होने की चर्चा जोरों पर है. शूटिंग के लिए कोलकाता इकाई के सदस्यों का यहां आना शुरू हो चुका है.

नेतरहाट के सभी बंगलों, होटलों, रेस्ट हाउस एवं ठहरने की तमाम जगहों को छह से 23 नवंबर तक बुक कराया गया है. शूटिंग से संबंधित सामान की खेप भी यहां आनी शुरू हो गयी है. जानकारी के मुताबिक हिंदी सिनेमा के कई नामीगिरामी कलाकारों के भी नेतरहाट आने की सूचना है.

पेइंग गेस्ट रखने की अपील : लातेहार उपायुक्त आराधना पटनायक ने नेतरहाट के मुखिया सुधीर वृजिया, पंचायत समिति सदस्य अजय प्रसाद समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपनेअपने घरों में पेइंग गेस्ट रखने की अपील की है. इस संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त ने बताया कि होटल की कमी होने के कारण उन्होंने स्थानीय लोगों से पेइंग गेस्ट रखने की अपील की है.

नवंबर के पहले सप्ताह में पेइंग गेस्ट रखने वाले मकान मालिकों का नाम, पता एवं फोन नंबर नेतरहाट पर्यटक केंद्र एवं जिला मुख्यालय में उपलब्ध करा दिया जायेगा. इधर, नेतरहाट के मुखिया सुधीर वृजिया ने बताया कि फिल्म की शूटिंग की जानकारी उन्होंने प्रशासन को दी है तथा यहां सभी यात्री विश्रमागार के नवंबर माह में बुक होने पर पेइंग गेस्ट रखने की अपील स्थानीय नागरिकों से की गयी है.

पर्यटन सचिव ने किया था दौरा : राज्य के पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती ने गत सप्ताह नेतरहाट का दौरा कर वहां स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी होटल तथा लॉज प्रबंधकों के साथ बैठक कर उपायुक्त को कई दिशा निर्देश दिये थे. उन्होंने बताया था कि यात्रियों के ठहरने के तमाम ठिकानों को दुरुस्त किया जा रहा है. नेतरहाट तक जानेवाली सड़क की मरम्मत का आदेश सरकार ने दिया है.

थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें