रांची: रॉयल स्टेग द्वारा जिमखाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नीरज श्रीधर ने अपनी गीतों से राजधानी वासियों को झूमने का विवश कर दिया.
श्रीधर ने गीतों से ऐसा समां बांधा कि लोग देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाने से अपने आप का रोक नहीं सके. अजब सी लहर है मेरी पड़ोसन.., इश्क मुहब्बत प्यार की बातें, हे बेबी, जी लेने दो इस पल को.. एवं तू है मेरी सोनिए आदि गीत प्रस्तुत किये. एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर नीरज श्रीधर ने राजधानी वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ गणोश वंदना से हुई, जिसमें कलाकारों ने अपने अंदाज में नृत्य कर लोगों को मोहित कर दिया. कार्यक्रम का संचालन मनमोहक अंदाज में गुंजन ने किया.