21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क को बढ़ावा देने के लिए एक हजार करोड़ रुपये

रांची: केंद्रीय कपड़ा मंत्री के संबाशिव राव ने आज यहां कहा कि उनका मंत्रालय झारखंड में सिल्कउद्योग के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की मदद देगा. यहां आज केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यशाला में झारखंड सरकार के हस्तशिल्प और हैंडलूम विभाग के निदेशक धीरेन्द्र कुमार द्वारा राज्य में सिल्क […]

रांची: केंद्रीय कपड़ा मंत्री के संबाशिव राव ने आज यहां कहा कि उनका मंत्रालय झारखंड में सिल्कउद्योग के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की मदद देगा.

यहां आज केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित एक कार्यशाला में झारखंड सरकार के हस्तशिल्प और हैंडलूम विभाग के निदेशक धीरेन्द्र कुमार द्वारा राज्य में सिल्क उद्योग के विकास के लिए तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता बताये जाने पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा,‘‘मैं अपने विभाग की ओर से राज्य में इस उद्देश्य से 1,0000 रुपये की मदद का आश्वासन देता हूं. साथ ही मैं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से भी इस उद्देश्य से राज्य में एक हजार करोड़ रुपये निवेश करने का आग्रह करुंगा.’’

राव ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिल्क उद्योग के विकास और ग्रामीण जनता को इसके माध्यम से रोजगार देने पर गहन अध्ययन करने और काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड इस क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता हैउन्होंने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश से झारखंड अगले चार वर्षों में ही 16 हजार करोड़ रुपये तक कमा सकता है. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें