14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर अफसरों को सिंघानिया बंधुओं ने पीटा

रांची: अपर बाजार स्थित पटाखे की दुकान ट्रेड फ्रेंड्स में सर्वे करने गये आयकर विभाग के अधिकारियों को व्यापारी कमल सिंघानिया व उनके कर्मचारियों ने बंधक बना लिया. उनके साथ मारपीट की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इन अधिकारियों को दुकान से बाहर निकाला जा सका. मारपीट में घायल हुए आयकर अधिकारी विद्या रतन किशोर […]

रांची: अपर बाजार स्थित पटाखे की दुकान ट्रेड फ्रेंड्स में सर्वे करने गये आयकर विभाग के अधिकारियों को व्यापारी कमल सिंघानिया व उनके कर्मचारियों ने बंधक बना लिया. उनके साथ मारपीट की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इन अधिकारियों को दुकान से बाहर निकाला जा सका.

मारपीट में घायल हुए आयकर अधिकारी विद्या रतन किशोर ने कोतवाली थाने में पटाखे की दुकान ट्रेड फ्रेंड्स के कमल सिंघानिया, विमल सिंघानिया व जयप्रकाश सिंघानिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोतवाली इंस्पेक्टर के अनुसार, प्राथमिकी में आइटी अधिकारियों को घेर कर मारपीट करने, जानलेवा हमला करने व सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप लगाये गये हैं. सिंघानिया बंधुओं की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वहीं पटाखे की दुकान के भुइयां टोली स्थिम गोदाम के कर्मचारियों ने आयकर टीम के आने की भनक लगते ही अंदर से गोदाम में ताला बंद कर दिया. इससे आयकर सर्वे का काम देर से शुरू हुआ.

टीम के पहुंचते ही चिल्लाने लगे : जानकारी के मुताबिक, मुख्य आयकर आयुक्त के निर्देश पर आयकर अधिकारियों की दो टीम गुरुवार को दिन के करीब 1.30 बजे कमल सिंघानिया के व्यापारिक प्रतिष्ठान में सर्वे के लिए निकली. आयकर अधिकारी विद्या रतन किशोर के नेतृत्व में आठ अधिकारियों का एक दल अपर बाजार स्थित पटाखा दुकान और आरके चौबे के नेतृत्व में अधिकारियों का दूसरा दल भुइंया टोली स्थित गोदाम पहुंचा. आयकर टीम के सदस्यों के अपर बाजार स्थित पटाखा दुकान में पहुंचते ही दुकान मालिक के निर्देश पर कर्मचारी मारो-मारो, पकड़ो-पकड़ो कह कर चिल्लाने लगे. शोर सुन कर दुकान के बाहर भीड़ जमा होने लगी. इस बीच दुकान का शटर गिरा कर दुकान में घुसे सात आयकर अधिकारियों को बंधक बना लिया गया. सर्वे टीम में शामिल आरपी सिंह पटाखे की दुकान में घुसने में कामयाब नहीं हो सके थे. उन्होंने मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय सहित अन्य अफसरों को घटना की जानकारी दी. मुख्य आयकर आयुक्त ने इसकी सूचना डीजीपी और एसएसपी को दी. पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंच कर दुकान का शटर खुलवाया.

अंदर से गोदाम में ताला लगा लिया था : इधर, आरके चौबे के नेतृत्व में आयकर विभाग की दूसरी टीम के भुइयां टोली स्थित गोदाम पहुंचते ही वहां कार्यरत कर्मचारियों ने शटर गिरा कर गोदाम अंदर से बंद कर लिया. पुलिस टीम वहां भी पहुंची. काफी प्रयास के बाद गोदाम का ताला खुलवाया गया. शाम करीब पांच बजे आयकर सर्वे का काम शुरू हुआ.

सिंघानिया बंधुओं पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज

इन्हें बनाया आरोपी : कमल सिंघानिया, विमल सिंघानिया व जयप्रकाश सिंघानिया

ये भी आरोप : घेर कर मारपीट करना व सरकारी काम में बाधा डालना

चार ठिकानों पर सर्वे जारी
ट्रेड फ्रेंड्स के चार ठिकानों ओरमांझी, अपर बाजार स्थित मुख्य दुकान व भुइयां टोली स्थित गोदाम में देर रात तक आयकर सर्वे जारी था, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है.

गले में हाथ डाला
‘‘आइटी अधिकारियों ने परिचय नहीं दिया. गले में हाथ डाला, इसीलिए धक्का-मुक्की हुई.

विमल सिंघानिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें