रांची: बुधवार को पुरुलिया से मरीज लेकर रांची आये निखिल कुमार से कचहरी चौक में तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने 500 रुपये की जबरन वसूली कर ली. निखिल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बोलेरो वाहन (डब्ल्यूबी-55-5715) को रातू रोड की ओर से कचहरी होते हुए आआरडीए वाली गली में घुसा दिया था. निखिल ने जब पुलिस से जुर्माने की रसीद मांगी, तो ट्रैफिक पुलिस के जवान ने कहा: उ तो हम हैं कि 500 लेकर छोड़ दे रहे हैं..साहब यहां रहते, तो कम से कम 3000 रुपये जुर्माना करते.
बंगाल का नंबर देखते ही पुलिस की चमकी आंखें
पुरुलिया से मरीज लेकर निखिल बुधवार को रातू रोड आये थे. मरीज को दिखाने के बाद वह 12.45 मिनट पर कचहरी से आरआरडीए वाली गली में वाहन लेकर घुसे. थोड़ी दूर जाने पर रास्ता जाम मिला. इतने में ट्रैफिक पुलिस का एक जवान वहां पहुंचा.
पश्चिम बंगाल की नंबर देखते ही पुलिस के जवान ने वाहन को नगर निगम कार्यालय से आगे ले जाने को कहा. उसके बाद नो इंट्री की बात कह पहले 900 रुपये की मांग की. जब निखिल नहीं माना, तो पुलिसकर्मी 500 रुपये पर आ गया. वाहन चालक के अनुसार उसे ट्रैफिक के नियम की जानकारी नहीं थी. वह पहली बार रांची आया था. निखिल के अनुसार यदि वह गलत था, तो उसे जुर्माने की रसीद क्यों नहीं दी गयी.