जमशेदपुर: अब चलती ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था भी होगी. इसके लिए टीटीइ को मोबाइल टिकटिंग गैजेट उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी रेलटेल को सौंपी गयी है. देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वाइ-फाइ इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराने का जिम्मा भी इसी कंपनी को सौंपा गया है. रेलवे बोर्ड ने रेलटेल कंपनी के स्थापना दिवस के दौरान उक्ताशय संबंधी घोषणा शनिवार को की.
अभी चलती ट्रेनों में सीटों का आरक्षण टीटीइ रसीद काटकर करते हैं. उन्हें चार घंटे पहले जारी चार्ट के आधार पर ही सीटों की उपलब्धता की जानकारी होती है. चलती ट्रेन में टीटीइ ने कौन सी सीट बुक की, इसका लेखा-जोखा भी उसकी रसीद में ही रहता है.
ऑनलाइन बुकिंग करने पर यह जानकारी तत्काल मुख्य नेटवर्क में जुड़ जायेगी. रेलटेल मूलरूप से रेलवे के संचार नेटवर्क को स्थापित करने वाली कंपनी है.
वर्तमान में यह रेलवे के अलावा कई अन्य प्रमुख सरकारी विभागों तथा केंद्र सरकार की योजना के तहत गांवों को भी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) नेटवर्क से जोड़ रही है. वर्तमान में रेलटेल के पास 42000 किमी ओएफसी नेटवर्क है. रेलटेल इस साल के अंत तक 8000 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए ओएफसी केबल बिछा लेगी.