रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलने विजयदशमी के दिन सांसद सुबोधकांत सहाय और बंधु तिर्की पहुंचे. दोनों नेताओं ने लालू प्रसाद को विजयदशमी की बधाई दी.
मंगलवार को लालू प्रसाद से मिलने तीन बजे के करीब विधायक संजय यादव पहुंचे. वहीं प्रभुनाथ सिंह ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की. इनके बीच काफी देर तक बातचीत हुई. झारखंड और बिहार के कुछ अन्य नेताओं और समर्थकों ने भी मंगलवार को लालू प्रसाद से मुलाकात की. नवमी के दिन भारी बारिश के कारण लालू से मुलाकात करने कम ही पहुंचे.
लालू की ओर से कल दायर होगी याचिका
रांची: झारखंड हाइकोर्ट 17 अक्तूबर को खुलेगा. इसी दिन चारा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की ओर से अपील याचिका दायर की जायेगी. श्री प्रसाद के वकील के अनुसार पीटिशन की कॉपी ड्राफ्ट कर ली गयी है.
याचिका में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के उस फैसले को चुनौती दी जायेगी, जिसके तहत श्री प्रसाद को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है. पांच अक्तूबर से हाइकोर्ट में अवकाश होने की वजह से निचली अदालत के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकी थी.