जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला उपसंभाग में जारी भारी बारिश के कारण यहां के नीचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच यहां तेज से बहुत तेज बारिश की होने की संभावना को देखते हुए रविवार को यहां के एक हजार से अधिक ग्रामीणों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.
घाटशिला के उप संभागीय अधिकारी अमित कुमार ने यहां कहा कि ‘फैलिन’ चक्रवात के बाद रविवार सुबह से जारी भारी बरिश के कारण यहां की स्वर्णरेखा नदी और खरखई नदी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. कुमार ने बताया कि स्वर्णरेखा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में मुसाबोनी और डुमरिया के बीच स्थित पांच जलमग्न गांवों से एक हजार से अधिक ग्रामीणों को दो शिविरों में स्थानांतरित किया गया है.