रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि आज समाज में इतनी तेजी से बदलाव हुए हैं कि अब तो ‘ईमानदार होना भी खतरे से खाली नहीं है.
‘ सोरेन ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर ‘सरकार, समाज और मीडिया, कितने दूर और कितने पास’, इस विषय पर आज यहां आयोजित एक गोष्ठी में यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज में इतनी तेजी से बदलाव आया है कि सबकुछ बाजार आधारित हो गया है. मीडिया भी पूरी तरह व्यापार आधारित हो गया है ऐसे में अकेले मीडिया से समाज के भले की आशा करना शायद बेमानी होगी.
सोरेन ने कहा कि यह कहावत है कि ‘‘सीधा पेड़ और सीधा आदमी सबसे पहले काटा जाता है,’’ यह आज ईमानदार आदमी पर पूरी तरह चरितार्थ होती है. उन्होंने कहा कि इसीलिए आज की दुनिया में खालिस ईमानदार होना भी खतरे से खाली नहीं है. अब इन परिस्थितियों को कैसे बदला जाय यह एक बड़ा विचारणीय प्रश्न है.