रांची: धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में फर्जी सोसाइटी बना कर फरजी लोगों के बीच करीब 2.16 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया. बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार मिश्र, रमोद नारायण झा व अखिलेश कुमार पर फरजी ऋण देने सहित अन्य वित्तीय अनियमितता के जरिये करीब 2.16 करोड़ रु के घोटाले का आरोप है. अखिलेश कुमार अभी बिहार में पदस्थापित हैं.
सहकारिता विभाग ने उन पर विभागीय कार्रवाई चलाने के लिए चिट्ठी बिहार सरकार को भेज दी है. अधिकारियों पर मुकुंदा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट इंप्लाइज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, धनबाद को फरजी ऋण देने का आरोप है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक रमोद नारायण झा एवं नरेंद्र कुमार मिश्र के विरुद्ध लगाये गये आरोपों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. विभागीय कार्रवाई की संचालन पदाधिकारी पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा होंगी.
अभियंताओं पर कार्रवाईमुख्यमंत्री ने आरइओ चतरा के तत्कालीन सहायक अभियंता ब्रह्नानंद पांडेय के खिलाफ करमा से महुली पथ के निर्माण में अनियमितता बरतने के आरोप में विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी शीला किस्कू रपाज को विभागीय जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. श्री पांडेय पर जाली बिटुमिन इन्वॅाइस के आधार पर 21.31 लाख सरकारी धन की क्षति पहुंचाने का आरोप है.
कार्यपालक अभियंता पर भी होगी कार्रवाई
सीएम ने भवन निर्माण विभाग चाईबासा के कार्यपालक अभियंता सोने लाल दास पर 65 लाख रुपये अधिक व्यय करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. विभागीय जांच पदाधिकारी श्रीमती रपाज बनायी गयी हैं. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह को निंदन की सजा सुनायी है. इनके खिलाफ चाकुलिया-मटिहाना पथ के सुपरविजन में लापरवाही बरतने का आरोप है.
50 प्रतिशत पेंशन काटने का आदेश
सीएम ने सेवानिवृत्त वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त सुरेश प्रसाद के पेंशन से 50 प्रतिशत की कटौती करने और ग्रेच्युटी के भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया है. विभाग ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि इस अधिकारी ने चिरकुंडा अंचल में अपने पदस्थापन के दौरान 25 लाख छह हजार 241 रुपये के कर वापसी या टैक्स एडजस्टमेंट में गड़बड़ी की थी.
सहायक अभियंता निलंबित
सीएम ने सरायकेला भवन अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है. उन्हें बिहार राज्य के नवागढ़ थाना द्वारा धारा 409/120 के सिलसिले में गिरफ्तार कर बिहार ले जाया गया है.