रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री के आवास का परिसर बढ़ाया जा रहा है. यह अब आठ एकड़ का होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद काम भी शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आवास में दो एकड़ का एरिया और बढ़ेगा.
हेमंत सोरेन के मौजूदा आवास (एटीआइ के बगल में) से सटे एसडीओ और आप्त सचिव के परिसर को मिला कर मुख्यमंत्री का नया आवासीय कार्यालय व बैरक का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आनेवाले बैठ सकेंगे. कार्यालय में संबंधित सारे अफसरों के बैठने की भी व्यवस्था होगी.
यानी मुख्यमंत्री अपने वर्तमान आवास से निकल कर सीधे यहां जायेंगे. यहीं से कामकाज का निष्पादन करेंगे. आप्त सचिव का आवास पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. अब उस पर नये सिरे से स्ट्रर खड़ा हो रहा है.
पुराने आवास नहीं जाना चाहते हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री के पुराने आवास में भी आवासीय कार्यालय की सुविधा है, पर वह वहां नहीं जायेंगे. हालांकि नये आवास व कार्यालय से यह जुड़ा रहेगा.
इसके लिए अंदर ही अंदर रास्ते बनाये जा रहे हैं. काम इतना आनन-फानन में शुरू किया गया कि भवन निर्माण विभाग ने इसका टेंडर तक नहीं किया है. ठेकेदार का चयन कर उसे काम दे दिया गया है. टेंडर बाद में किया जायेगा. फिलहाल इस काम का इस्टीमेट भी नहीं बना है. टेंडर के समय ही पता चलेगा कि कितनी राशि का काम हो रहा है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि पूरे काम में कम से कम तीन करोड़ से अधिक की राशि लगेगी.