धनबाद : झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बागडिगी मस्जिद के समीप आज एक युवती को उसके प्रेमी ने जिंदा जला दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती एक टिस्को कर्मी की पुत्री है. उसके पड़ोस में रहना वाला आजम अंसारी आज जबरन उनके घर में घुस गया और युवती को घसीटते हुए छत पर ले गया और उसे जिंदा जला दिया.मंगलवार रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है.
अपने बयान में लड़की ने पुलिस को बतायाथा,कि उसका आजम अंसारी से पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग था, लेकिन अब उसकी शादी तय हो गयी है, लेकिन वह युवक जबरन उससे विवाह करना चाहता था. जब उसने इसके लिए मना किया, तो युवक ने उसे जिंदा जला दिया.
झारखंड:चलती बस में बच्ची से कुकर्म
वहीं पीडि़ता की मां का कहना है कि वह युवक वर्ष 2012 से एकतरफा प्यार में पड़कर उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. इसके कारण कई बार पंचायत भी हुई, तब उसने अपनी गलती मान ली थी और सुधरने का वचन दिया था, बावजूद इसके वह हमेशा उनकी बेटी को परेशान करता रहा. थानेदार अहमद अली ने बताया कि दर्ज बयान के आधार पर कार्रवाई की जायेगी और जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पीडि़ता को बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
रेप की शिकायत करने गयी किशोरी, पुलिस ने कपडे उतरवाए