रांची: झारखंड में सरकार बने दो माह हो गये, पर सरकारी कामकाज ने अब तक रफ्तार नहीं पकड़ी. सचिवालय में फाइलों का मूवमेंट धीमा है. मंत्रियों के पास फाइलें लटकी पड़ी हैं.
कई महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित फाइलें लंबे अरसे से मंत्रियों के पास रुकी हुई हैं. इनमें से कुछ सरकारी खजाने को फायदा पहुंचानेवाली हैं. वहीं, कुछ नीतिगत निर्णय लेने संबंधी है. योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राशि जारी करने की फाइलें भी मंत्रियों के पास पेंडिंग हैं.
कांग्रेस के मंत्री फिसड्डी : राजद के दो मंत्रियों अन्नपूर्णा देवी और सुरेश पासवान के पास एक भी फाइल पेंडिंग नहीं हैं. सबसे ज्यादा पेंडिंग फाइलें कांग्रेस के मंत्रियों के पास है. कांग्रेस के तीन मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव और योगेंद्र साव के पास लगभग 150 फाइलें पेंडिंग है. हालांकि कांग्रेस के ही मंत्री चंद्रशेखर दुबे का परफॉरमेंस बेहतर है. झामुमो के मंत्रियों के पास औसतन पांच से सात फाइलें ही पेंडिंग हैं.