जमशेदपुर: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने मधुमेह रोग के यात्री को अब ट्रेन में शूगर रहित भोजन देने की पहल की है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रतिकूल असर नहीं पड़े. पहले चरण में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में इसका ट्रायल किया जा रहा है. जिसमें बढ़िया रिस्पांस मिला है. इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी गयी है.
जल्द ही राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में इसे नियमित रूप से चालू किया जायेगा. यहां बता दें कि ट्रायल के रूप में अभी राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस में शुगर फ्री भोजन, रस, चाय, कॉफी, उबला हुआ शाकाहारी व मांसाहारी भोजन, नाश्ता,करेला समेत मौसमी हरी सब्जी और पौष्टिक आहार दिया जा रहा है.
हृदय रोगियों का भी ख्याल : शुगर फ्री खाने-पीने की चीजों के अलावा कॉलेस्ट्रॉल मुक्त खाद्य पदार्थ, कॉलेस्ट्रॉल मुक्त मक्खन की भी सुविधा ट्रॉयल बेसिस पर शुरू की गयी है.