रांची: बरियातू रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी में पढ़नेवाली 10 वीं की छात्रा विदिशा रॉय (14 वर्ष) ने शुक्रवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव स्कूल के एचआइक्यू इंटरनेशनल छात्रावास के कमरा नंबर 15 में छत के हुक के सहारे दुपट्टा से लटका पाया गया. स्कूल प्रबंधन ने उसे रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी. छात्रा चतरा की रहनेवाली थी.
प्राचार्य ने उसके पिता विकास रॉय और पुलिस को मौत की जानकारी दी. प्राचार्य के अनुसार छात्रा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. चार सितंबर को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में उसे भरती भी कराया गया था.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वह स्कूल गयी थी, लेकिन अचानक तबीयत खराब होने पर वह छुट्टी लेकर 11.30 बजे छात्रावास लौटी थी. घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दिन के करीब एक बजे मिली. उसके साथ कमरे में रहनेवाली छात्र आस्था, सुवर्णा, पूर्णिमा, श्रुति और आकांक्षा ने कहा कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.