जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद रुद्र प्रताप सारंगी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया. वह 87 साल के थे. उन्होंने झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में अपने निवास पर अंतिम सांस ली. चक्रधरपुर में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ.
झारखंड के खनिज समृद्ध कोल्हान क्षेत्र में भाजपा के पितामह समझे जाने वाले सारंगी 1962 में पहली बार निर्दलीय के रुप में विधायक बने थे. वर्ष 1967 में उन्होंने जनसंघ के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था और एम पी सिन्हा की अगुवाई वाली बिहार सरकार में मंत्री बने थे.
सारंगी 1977 से लगातार दो बार जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में जमशेदपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीते. भाजपा के कई नेता दिवंगत आत्मा को अंतिम श्रद्धांजलि देने आज चक्रधरपुर पहुंचे. उन्हें पार्टी में पितामह तुल्य बताते हुए भाजपा के पूर्व झारखंड अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि सारंगी के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है.