रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की जनता कांग्रेस और भाजपा से ऊब चुकी है. नये विकल्प के तौर पर तीसरे मोरचे की तलाश कर रही है. हालांकि यह अभी दूर की बात है. परिणाम आने के बाद इसका खुलासा हो जायेगा. अखिलेश यादव बुधवार को रांची पहुंचे. वह गुरुवार को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा : पार्टी सेक्यूलर फोर्स को मजबूत करने के साथ सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबला करेगी. फिलहाल हम संगठन मजबूत करने में लगे हैं. राजनीति में विकल्प खुला रहता है. कोई मिलने आयेगा, तो बातचीत की जायेगी. उन्होंने कहा : देश हित को ध्यान में रख सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी ने यूपीए सरकार को समर्थन किया है.
लोकसभा की कार्यवाही देखेंगे, तो पता चल जायेगा कि सरकार की गलत नीतियों का कैसे विरोध हो रहा है. देश की आर्थिक स्थिति खराब होने पर भी पार्टी ने अपना विरोध जताया है.
झारखंड में जनाधार तलाश रही सपा
उन्होंने कहा : नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने झारखंड में समाजवादी पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए बहुत काम किये हैं. उन्हीं के काम को दोबारा शुरू कर रहा हूं, लेकिन इसमें थोड़ा गैप हो गया है. झारखंड में सपा का जनाधार रहा है. राज्य के कई वर्तमान विधायक सपा से जुड़े रहे हैं. संगठन मजबूत नहीं होने के कारण वे दूसरी पार्टी से जीत गये. उन्होंने कहा : झारखंड में भी सपा के सिद्धांतों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. झारखंड में सपा जनाधार तलाश कर रही है. संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर यहां पर सरकार बनती है, तो उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड में भी सारी सुविधाएं लागू की जायेंगी. एक सवाल के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा : पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेगी. जहां पर संगठन मजबूत होगा, वहां से उम्मीदवार भी खड़े किये जायेंगे.
उत्तर प्रदेश में कई योजनाएं
उन्होंने कहा : उत्तर प्रदेश में पार्टी ने सभी वर्गो के लिए काम किया है. यही वजह है कि पार्टी को वहां बहुमत मिला. पार्टी ने चुनाव से पहले जितनी भी घोषणाएं की थी, उसे डेढ़ साल के अंदर पूरा कर दिया गया है. अब दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का नकल कर रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं, युवा, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, किसानों को लेकर कई योजनाएं चलायी है. बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. 10 वीं और 12 वीं पास करीब चार लाख विद्यार्थियों के बीच लैपटॉप बांटे गये हैं. 15 लाख और विद्यार्थियों के बीच बांटे जायेंगे. 12 वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 30 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. किसानों के बीच खाद और बिज का वितरण किया जा रहा है. इन्हें सिंचाई की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जा रही है. सरकार जल्द ही मजदूरों के बीच साइकिल बांटेगी. कैबिनेट ने गरीबों के बीच कंबल और साड़ी वितरण की योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. उत्तर प्रदेश की चर्चित आइएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति के बारे में पूछने पर श्री यादव ने कहा : यह मामला अब सुलझ गया है. इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता. जांच चल रही है.