रांची: बिना नक्शा व नक्शे का विचलन कर बनाये गये भवनों पर 20 सितंबर से कार्रवाई की जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान को कारगर ढंग से चलाये जाने को लेकर मंगलवार को रांची नगर निगम ने उपायुक्त को एक्शन प्लान सौंपा.
एक्शन प्लान में बिना नक्शे के बने भवनों की जांच व उन पर की जानेवाली कार्रवाई की ब्योरा है.
प्लान में निगम ने यह बताया है कि वर्तमान में आरआरडीए व नगर निगम द्वारा बिना नक्शे के बनाये गये 18 भवन चिह्न्ति किये गये हैं. इनके खिलाफ 20 सितंबर से कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.