रांची:17 सितंबर से शुरू होनेवाली चैंपियंस लीग टी-20 के एक और मैच की मेजबानी रांची को मिल गयी है. रांची में अब लीग के चार मैच होंगे. छह अक्तूबर तक चलनेवाली लीग के तीन मैचों की मेजबानी पहले ही रांची को मिल चुकी थी.
अब 28 सितंबर को महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्ववाले चेन्नई सुपरकिंग्स और ब्रिसबेन हीट के बीच मुकाबला भी रांची में होगा. सारे मैच एचइसी स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को दो मैच (ब्रिसबेन हीट बनाम त्रिनिदाद एंड टोबैग और चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम टाइटंस) और 26 सितंबर को एक मैच (चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम क्वालीफायर) होनेवाले थे.