रांची: विशेष राज्य का दर्जा को झाविमो चुनावी मुद्दा बनायेगा. पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी. 18 सितंबर को पार्टी घोषणा पत्र जारी करेगी. पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जनता से अपील की है कि झाविमो ज्यादा से ज्यादा सीटें देकर संसद में भेजें, जिससे राज्य के अधिकार को संसद के अंदर उठाया जा सके. गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी तीसरे फ्रंट को मजबूत करने का प्रयास झाविमो करेगा.
श्री यादव ने कहा कि राज्य में भाजपा, झामुमो और आजसू जैसी पार्टियां लोगों को धोखा दे रही हैं. विशेष राज्य का दर्जा अहम सवाल है. ये पार्टियां देर से ही सही, आंदोलन में शामिल हो रही हैं इसका हम स्वागत करते हैं.
लेकिन अगर ऐसे दोहरे चरित्र की पार्टियां आंदोलन की अगुवाई करने का प्रयास करेंगी, तो एक बार फिर मुद्दा भटक जायेगा. श्री यादव ने कहा कि बिहार को राजनीतिक कारणों से विशेष राज्य का दर्जा दिया जा रहा है. झारखंड के साथ नाइसांफी हो रही है. यहां प्रति व्यक्ति आय को आधार बना कर झारखंड का नाम काटा जा रहा है. जबकि सच्चई है कि झारखंड में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. राज्य की बड़ी आबादी अशिक्षित है. राज्य में पूंजी निवेश और बड़ी कंपनियों के निवेश को जोड़ कर प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा बढ़ा हुआ दिखाया जाता है. जबकि झारखंड के सुदूर इलाकों कें परिस्थिति विपरित है.