बोकारो: चास के सोलागिडीह स्थित न्यू कॉलोनी की एक आठ वर्षीया बालिका के साथ उसका दादा कई माह से दुष्कर्म करता रहा.
घटना का खुलासा होने पर बालिका की मां ने अपने मायकेवालों व स्थानीय लोगों की मदद से दुष्कर्मी दादा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुष्कर्मी दादा की उम्र 73 वर्ष है. मामले का खुलासा सोमवार को हुआ, जब दुष्कर्म के दौरान बालिका चिल्लाने लगी.
आवाज सुन कर उसकी मां छत पर आयी. वह बालिका को लेकर नीचे गयी और पूछताछ की. बालिका ने बताया की कई माह से दादा उसके साथ गलत हरकत कर रहा है. दुष्कर्मी दादा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मेडिकल जांच में बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.