रांची : झारखंड की राजधानी रांची से लगभग सौ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75 पर लातेहार के जगलदगा गांव की पुलिया पर गुरुवार की रात अपने बहनोई का शव अंतिम संस्कार के लिए गढ़वा ले जा रही एक महिला सिपाही के साथ सामूहिक बलात्कार और लूटपाट के आरोपी कुल पांच लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लातेहार के पुलिस अधीक्षक माइकल एस राज ने आज शाम लातेहार में प्रेस को बताया कि महिला सिपाही के साथ राजमार्ग लुटेरा गिरोह के जिन बदमाशों ने गुरुवार की रात सामूहिक बलात्कार किया था और उसके तथा अन्य लोगों के साथ लूटपाट में शामिल थे उन सभी पांच लुटेरों को पिछले दो दिनों में लूटे गये मोबाइल फोन एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि महिला सिपाही के साथ दो लुटेरों ने ही सामूहिक बलात्कार किया था जबकि पहले की रिपोर्ट में तीन लुटेरों द्वारा उसके साथ बलात्कार की बात सामने आयी थी. बाद में स्वयं महिला सिपाही ने स्वीकार किया कि बलात्कार में तीन लुटेरे मौजूद थे लेकिन दुष्कर्म में दो ही शामिल थे.