21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने 14 ट्रक फूंके

– दुमका में ट्रक की चपेट में आयी महिला की मौत – दुमका–रामपुरहाट मुख्य–मार्ग पर पत्ताबाड़ी के समीप की घटना दुमका : दुमका–रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर पत्ताबाड़ी से एक किमी आगे रविवार की तड़के एक ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में एक और महिला चपेट में आयी, […]

– दुमका में ट्रक की चपेट में आयी महिला की मौत

– दुमकारामपुरहाट मुख्यमार्ग पर पत्ताबाड़ी के समीप की घटना

दुमका : दुमकारामपुरहाट मुख्य मार्ग पर पत्ताबाड़ी से एक किमी आगे रविवार की तड़के एक ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में एक और महिला चपेट में आयी, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई, जब पत्ताबाड़ी चौक में रहनेवाले स्वास्थ्यकर्मी जयंत गोरायं की पत्नी प्रभाती गोरायं सामने रहने वाली आंगनबाड़ी सेविका अन्नपूर्णा दास के साथ टहलने के लिए निकली थी. इसी क्रम में एक मोड़ के पास तेज गति से रहे ट्रक ने प्रभाती (40 वर्ष) को कुचल दिया. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रक की चपेट में आकर अन्नपूर्णा भी जख्मी हो गयी है.

घटना की जानकारी होने पर क्रुद्ध ग्रामीणों ने पहले तो सड़क जाम कर दिया, फिर एकएक कर 14 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. जब तक पुलिस और दमकल पहुंची, तब तक सारे ट्रक धूधू कर जल चुके थे. पुलिस उपाधीक्षक रामगहन उरांव, दुमका सदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर इकुड डुंगडुंग तथा शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी प्लेयर किस्कू ने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

ट्रकों से ही डीजल निकाल लगायी आग : आक्रोशित ग्रामीणों ने इस हादसेके दौरान गुजरने वाले ट्रक हाइवा को निशाना बनाया. ट्रक की टंकियों में ही लोहे की रड से छेद कर दिया तथा रिसते डीजल से टायरों में आग लगा दी. देखते ही देखते सारे ट्रकों से आग की लपटें तथा कालेकाले धुएं उठने लगे. दहशतजदा ट्रक चालक गाड़ियों को छोड़ भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें