रांची: माकपा नेता वृंदा कारात ने मुंबई में एक महिला फोटो पत्रकार के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना को आज स्तब्धकारी बताते हुए इसकी घोर निंदा की है और आरोप लगाया कि देश के हुक्मरानों ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए उनके अपने हाल पर छोड़ दिया है.
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में वृंदा ने मुंबई में महिला पत्रकार के साथ हुई कल की घटना के संबन्ध में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मेरे पास ऐसी बर्बर घटना के बारे में बोलने के लिए शब्द नहीं हैं. हमारे समाज को क्या हो गया है?’’उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों पर पार्टियां संसद नहीं चलने देती हैं लेकिन जब महिलाओं की सुरक्षा या उनके हितों की बात आती है तो सभी महिलाओं के उपर जिम्मेदारी डालकर किनारा कर लेते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से कल की घटना में शामिल आरोपियों को बलात्कार के अपराध से निपटने के लिए इस वर्ष के प्रारंभ में पारित कानून के तहत सजा दिलाने की मांग की.