खूंटी: कर्रा में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी संदीप आइंद (24) पीएलएफआई के एरिया कमांडर जेठा कच्छप एवं तिलकेश्वर गोप गिरोह का हार्डकोर सदस्य था. इस बात की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर रवींद्र कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में की.
उन्होंने बताया कि कर्रा के रेगरे जंगल के समीप पीएलएफआई ने एक मंदिर का निर्माण कराया है, जहां प्रत्येक वर्ष श्रवण पूर्णिमा को पीएलएफआई के टॉप पदधारी गिरोह के साथ पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. इसकी सूचना एसपी को मिलने पर एक टीम का गठन किया गया.
टीम में थानेदार हरिदेव प्रसाद, वीरेंद्र बाखला, मुद्रिका सिंह (दोनो सअनि) सहित पुलिस बल शामिल किये गये. दोपहर करीब 12 बजे पीएलएफआई के लोग जैसे ही वहां पूजा के लिए पहुंचे, टीम के सदस्यों ने धावा बोला. पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब 100 राऊंड गोली चली, जिसमें उक्त उग्रवादी मारा गया. करीब एक घंटे तक दोनों ओर से गोली बारी होती रही. इसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी समीप के रेगरे जंगल में फरार हो गये. मुख्यालय डीएसपी की माने, तो पूजा-अर्चना के दौरान संगठन का सुप्रीमो दिनेश गोप भी शामिल रहा था. करीब बीस उग्रवादी वहां काफी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे.