रांची: जिलों के पुलिस लाइनों में शौचालय व किचन की स्थिति ठीक नहीं है. बरसात के दिनों में बैरकों से पानी का रिसाव होता है. ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी बरामदे में सोते हैं. इन समस्याओं पर मुख्यालय की नजर नहीं है. पुलिस मुख्यालय के अफसरों ने अब प्रत्येक पुलिस लाइनों में जिम खोलने की तैयारी शुरू कर दी है.
गत दिनों पुलिस प्रमंडलों में कानून-व्यवस्था की समस्या को लेकर हुई बैठकों में मुख्यालय के अफसरों ने यह जानकारी दी. उनका मानना है कि पुलिस लाइन में रहनेवाले पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रखने के लिए जिम की जरूरत है. पुलिस के जवान सुबह-शाम जिम में कसरत करेंगे. जिम खोलने के लिए राशि के इंतजाम के बारे प्लानिंग हो रही है.
सूत्रों के अनुसार उक्त बैठक में जब सवाल उठा कि जिम खोलने के लिए रुपये कहां से आयेंगे, तब मुख्यालय के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि इस मुद्दे पर वह कंपनियों से संपर्क करेंगे और सीएसआर की राशि में से कुछ राशि पुलिस लाइनों में जिम खोलने के लिए देने की बात रखेंगे.