रांची: झारखंड हाइकोर्ट में सोमवार को चारा घोटाले की मॉनीटरिंग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने निचली अदालतों को मामला शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सीबीआइ की ओर से दायर स्टेटस रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लंबित मामलों की सुनवाई प्रतिदिन की जाये. पूछा, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए क्या कार्यवाही की गयी है.
सीबीआइ को शपथ दाखिल कर यह बताने का निर्देश दिया कि मामलों के लंबित रहने के कारणों सहित सुनवाई कब तक पूरी होगी, उसकी जानकारी दें.
जस्टिस एनएन तिवारी व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ में मामलों की सुनवाई हुई. इससे पूर्व सीबीआइ ने स्टेट्स रिपोर्ट दायर कर खंडपीठ को बताया कि नौ मामले लंबित है. सात मामले अभियोजन पक्ष की गवाही के स्तर पर लंबित हैं. एक मामले में बहस बाकी है. एक मामले में बचाव पक्ष गवाही होना है. प्रार्थी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनहित याचिका दायर की है.