रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची से इंडिगो की विमान सेवा 18 अगस्त से शुरू होगी. न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में इंडिगो का काउंटर पूरी तरह से तैयार हो गया है. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि पहले दिन की दोनों फ्लाइट फुल है. इंडिगो दिल्ली-पटना-रांची-दिल्ली और दिल्ली-रांची-पटना के लिए दो विमान सेवा शुरू कर रही है. यात्रियों को देश के कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा भी मिलेगी.
सुबह की फ्लाइट
इंडिगो कापहला विमान (6ई-494) दिल्ली से सुबह 6.50 बजे उड़ान भरेगा और पटना सुबह 8.25 बजे पहुंचेगा. पटना से विमान 8.58 बजे रांची के लिए उड़ेगा तथा सुबह 9.40 बजे रांची पहुंचेगा. रांची से विमान सुबह 10.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ेगा तथा दोपहर 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
शाम की फ्लाइट
इंडिगो का दूसरा विमान (6ई-493) दिल्ली-रांची-पटना-दिल्ली शाम 4.10 बजे दिल्ली से रांची आयेगा. रांची से शाम 5.55 बजे पटना के उड़ेगा. शाम 6.25 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से रात आठ बजे दिल्ली के लिए उड़ेगा तथा रात 9.15 बजे दिल्ली पहुंचेगा.
कहां-कहां के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट
कनेक्टिंग फ्लाइट श्रीनगर, पुणो, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु और दुबई के लिए होगी. यात्रियों को टिकट लेने के बाद दोबारा चेकिंग और बोर्डिग नहीं करानी पड़ेगी. किराया काफी कम रखा गया है.