10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय भाषा शिक्षकों के मुद्दे उठेंगे

रांची: रांची विवि सीनेट की बैठक में इस बार जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों का मुद्दा उठाये जाने की पूरी संभावना है. कॉलेजों में स्नातक स्तर पर शिक्षकों के पद सृजन सहित पीजी में नौ जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के विकास के लिए ठोस निर्णय लिये जाने की संभावना है. सीनेट की बैठक 12 […]

रांची: रांची विवि सीनेट की बैठक में इस बार जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों का मुद्दा उठाये जाने की पूरी संभावना है. कॉलेजों में स्नातक स्तर पर शिक्षकों के पद सृजन सहित पीजी में नौ जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के विकास के लिए ठोस निर्णय लिये जाने की संभावना है.

सीनेट की बैठक 12 अगस्त को विवि मुख्यालय स्थित सीनेट हॉल में बुलायी गयी है. बैठक में गुमला में मॉडल कॉलेज बनाने सहित शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ तत्काल देने पर निर्णय लिये जाने की संभावना है. विवि सीनेट में कुल 85 सदस्यों में तीन सदस्य ऐसे हैं, जो वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री बन गये हैं. इनमें राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव व जयप्रकाश पटेल शामिल हैं. सीनेट की बैठक में एमसीआइ में विवि के एक प्रतिनिधि के मनोनयन पर विचार होगा.

वहीं बीएड कॉलेज सहित संबद्धता देने में शर्तो के पालन का मुद्दा भी उठने की संभावना है. छात्र हित में कई फैसले लिये जाने की संभावना है. इसके लिए अलग से चर्चा का भी समय निर्धारित किया गया है. सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा सहित लोहरदगा, बेड़ो आदि कॉलेजों के जमीन विवाद पर सीनेट सब कमेटी की सीलबंद रिपोर्ट भी पेश की जायेगी. बैठक में खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क शिक्षा, खेल में कैरियर बनाने के लिए योजनाएं, कॉलेजों की आधारभूत संरचना दुरुस्त करने, खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति, प्रयोगशाला व पुस्तकालय को अप टू डेट करने की मांग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें