13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 हजार रुपये में बंदर और 20 हजार में उल्लू ले सकते हैं गोद

रांची: ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान ने जानवरों को गोद लेने के लिए एक स्कीम की शुरुआत की है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति उद्यान के जानवरों को गोद ले सकता है. पहले चरण में 16 तरह के पशु-पक्षियों को गोद लेने के लिए स्कीम शुरू की गयी है. 13 हजार रुपये प्रति वर्ष खर्च […]

रांची: ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान ने जानवरों को गोद लेने के लिए एक स्कीम की शुरुआत की है. कोई भी इच्छुक व्यक्ति उद्यान के जानवरों को गोद ले सकता है. पहले चरण में 16 तरह के पशु-पक्षियों को गोद लेने के लिए स्कीम शुरू की गयी है. 13 हजार रुपये प्रति वर्ष खर्च कर कोई भी व्यक्ति बंदर को गोद ले सकता है. वहीं बाघ को गोद लेने के लिए सालाना 2.95 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अभी उद्यान में एक मात्र शेर है. इसे 31 जुलाई तक बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने गोद ले रखा था.

कॉरपोरेट कंपनियों से संपर्क किया जायेगा
उद्यान के अधिकारियों ने पशु-पक्षियों को गोद लेने के लिए राज्य के कॉरपोरेट घरानों से संपर्क करने का निर्णय लिया है. उनसे आग्रह किया जायेगा कि वे इसके लिए आगे आये. राज्य में संचालित पीएसयू से भी इस संबंध में संपर्क करने का निर्णय लिया गया है.

गोद लेनेवालों को क्या-क्या सुविधा मिलेगी
एक लाख रुपये से अधिक खर्च कर गोद लेने की स्थिति में सालाना 12 प्रवेश कूपन मुफ्त में दिया जायेगा. 50 हजार और एक लाख रुपये के बीच की राशि होने पर छह प्रवेश कूपन मुफ्त मिलेगा. 50 हजार रुपये से नीचे की राशि खर्च कर गोद लेनेवालों को तीन प्रवेश कूपन मुफ्त मिलेगा. यदि स्कूल के विद्यार्थी किसी भी जानवर को गोद लेते हैं, तो 12 साल से नीचे उम्र के 100 बच्चों का चिड़िया घर में प्रवेश नि:शुल्क होगा. इनके साथ 10 स्टॉफ सदस्यों की इंट्री भी मुफ्त होगी. गोद लेनेवालों का नाम भी डिस्प्ले बोर्ड में लिखा रहेगा. गोद लेनेवाले पशु को सामने से देख सकेंगे.

इसका उद्देश्य हमारे धरोहर को बचाना है. हम अपनी ओर से प्रयास करते हैं. कोशिश की जा रही है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा इससे जोड़ा जाये. कई जानवर प्रेमी होते हैं, जो उन्हें गोद ले सकते हैं.
एके पात्र, निदेशक, बिरसा जैविक उद्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें