झारखंड की बिटिया हैं, इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो में देंगी भाषण
– कमलेश कु सिंह –
नयी दिल्ली : धनबाद की तेजाब पीड़िता सोनाली मुखर्जी को एक दशक बाद भी झारखंड सरकार से मदद नहीं मिली है, लेकिन दूसरे राज्यों व संगठनों से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ते रहे हैं. संघर्ष की मिसाल बनी सोनाली को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली है.
रविवार को उन्हें मुंबई में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो में नारी सशक्तीकरण पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस बारे में सोनाली ने बताया कि उसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एनजीओ ‘बेटी’ की तरफ से बुलावा आया है.
ऐसे शो से मेरे जैसी दूसरी पीड़ित लड़कियों को काफी मदद मिलती है और इसमें हिस्सा लेना मेरे लिए गर्व की बात है.
जानिए अपनी सोनाली को
धनबाद की कसमार निवासी सोनाली मुखर्जी पर 22 अप्रैल 2003 को तीन युवकों ने तेजाब फेंक दिया था. आरोपी युवक जेल से बाहर हैं.
पिछले वर्ष भी एक शो के जरिये सोनाली की मदद के लिए 75 टीवी व फिल्मी हस्तियां रैंप पर उतरी थीं. शो से मिली राशि से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. अस्पतालों में अब तक सोनाली की छोटी–बड़ी 27 सजर्री.
रविवार के भी कार्यक्रम में टीवी व फिल्मी हस्तियां सोनाली जैसी दूसरी पीड़ितों को मदद देने के लिए आगे आयेंगी.
झारखंड सरकार से मदद नहीं
सोनाली का अब झारखंड की नयी सरकार से उम्मीद है. वह कहती हैं : मेरी जिंदगी और परिवार के लिए एक नौकरी और आर्थिक सहायता की बेहद जरूरत है. आज तक झारखंड के किसी सरकार ने कोई मदद नहीं की. साथ ही सोनाली बताती हैं कि देश–विदेश के लोग जब उसे फोन करके पूछते हैं कि तुम्हें राज्य सरकार से क्या मदद मिली, तो बेहद दुख के साथ बताना पड़ता है कि झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली.
हाइकोर्ट में 21 को सुनवाई
सोनाली मुखर्जी ने बताया कि मामले में दोबारा सुनवाई और दोषी युवकों की सजा बढ़ोतरी की मांग से संबंधित उनकी याचिका हाइकोर्ट में लगभग छह वर्षो से लंबित है. सोनाली ने उम्मीद जतायी है कि अदालत द्वारा तय की गयी 21 अगस्त की तारीख पर होनेवाली सुनवाई में उनके पक्ष में कोई सकारात्मक बात निकल कर सामने आये.