जमशेदपुर: तंगहाली और मुश्किल हालात के बीच सपने को हकीकत में बदलना आसान नहीं होता, लेकिन किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कालीचरण हांसदा ने अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत की बदौलत न सिर्फ अपने सपने को हकीकत में बदला बल्कि अपने माता-पिता व पूरे आदिवासी समुदाय को गौरवान्वित किया है.
घाटशिला के चुकड़ीपाड़ा निवासी कालीचरण हांसदा का चयन इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए हुआ है. संस्थान द्वारा जारी चयन सूची में एआइआर कैटेगरी में उसे 12वां रैंक मिला है.
गत 21 जुलाई को कोलकाता में काउंसेलिंग के बाद उसे काउंसेलिंग ऑफिसर ने बी-टेक इन एरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिले की स्वीकृति दी. उसे 10 अगस्त तक तिरुवनंतपुरम के वलियमला स्थित संस्थान कैंपस में एडमिशन व रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया है. बी-टेक के बाद कालीचरण संबंधित क्षेत्र में शोध करने के साथ-साथ चंद्रमा पर जाना चाहता है.