रांची / चतरा: उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने भाकपा माओवादी के दो सब जोनल कमांडर की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को दोनों का शव प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गेरूआ करहारा पुल के पास से बरामद किया है. मृतकों में नीरज यादव, बालेश्वर यादव हैं. बताया जाता है कि टीपीसी ने इनके पास से तीन पिस्टल व तीन राइफल लूट लिये.
जानकारी के मुताबिक, टीपीसी के उग्रवादियों ने बुधवार को बिहार के रौशनगंज थाना क्षेत्र से छह माओवादियों को पकड़ा था, जिसमें नीरज यादव, बालेश्वर यादव की हत्या कर दी.
एरिया कमांडर बंधु यादव चकमा देकर भाग निकला. अरविंद यादव, विनय यादव व गनु यादव को चेतावनी देकर छोड़ दिया. बताया जाता है कि टीपीसी ने प्रतिशोध में उक्त घटना को अंजाम दिया.