रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक बुधवार को जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जैक के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मानदेय में 30 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. कर्मचारियों को बढ़े हुए मानदेय का लाभ एक सितंबर 2013 से मिलेगा. जैक में कुल 274 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत हैं.
बैठक में जैक के सभी कर्मचारियों के तीन लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. बीमा का लाभ जैक के 360 कर्मचारियों को मिलेगा. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दुमका व पलामू शाखा कार्यालय के लिए संविदा के आधार पर ओएसडी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. एक संस्कृत मध्य सह उच्च विद्यालय, छह मदरसा व आठ स्थापना अनुमति विद्यालय व इंटर कॉलेज के मान्यता के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. बैठक में अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए हक, जैक उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव सुशील कुमार राय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा, माजिद अहमद, एकेडमिक ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.